जल्द खुलेंगे बंद विवि-काॅलेज, यूजीसी ने सुरक्षा इंतजामों के साथ खोलने के निर्देश दिए
नई दिल्ली/राजकमल पांडे। लगभग 1 पिछले वर्षों से कोरोना वायरस के चलते देश की सभी स्कूल-काॅलेज बंद पडे थे. जिसके वजह से देश की पूरी शिक्षा डप पड़ी हुई थी. पर अब कोरोना के घटते प्रभाव को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के देशभर में बंद पड़े विश्वविद्यालय और काॅलेजों को पूरी सुरक्षा इंतजामों के साथ फिर खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इन्हें कब से खोलना है, इसका फैसला उन्हें राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की सहमति के आधार पर करने को कहा है. यूजीसी ने फिलहाल इस संबंध में विश्वविद्यालय और काॅलेजों को पूरी स्वतंत्रता दी है. संस्थानों को खोलने के लिए पूर्व में जारी दिषा निर्देशों पर अमल सुनिश्चित करने को भी कहा है. यूजीसी ने बंद पड़े उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति छात्रों की मांग पर कर रही है. पर वहीं इस बड़े फैसले में यूजीसी बहुत सतर्क है क्योंकि महाराष्ट्र और केरल जैसे बड़े राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद ही गंभीर है. इस लिहाज से यूजीसी जल्दबाजी करने से डर रही है व संस्थानों को खोलने के लिए कोई दबाव नहीं लेना चाहती है. संस्थानों को अपने पुख्ता इंतजामों के बाद ही खोलने की तैयारियां कर रही है. और छात्रों को बुलाने से जुडे निर्णय लेने का अधिकार छात्रों पर सौप दिया है.