केंद्रीय वन मंत्री ने 6 चीतों की मौत पर साधी चुप्पी
श्योपुर। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव मंगलवार को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क का दौरा करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने फिलहाल चीतों को दूसरे राष्ट्रीय उद्यानों में शिफ्ट करने से साफ इनकार करते हुए कहा कि सबसे पहले कूनों में चीता प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसे यही सक्सेस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवश्यकता पड़ने पर दूसरे स्थानों के बारे में सोचा जाएगा। चीतों की लगातार मौत होने के मामले में सवाल पूछने पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 3 शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है। यह बात किसी से नहीं छुपी है, लेकिन केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव से जब चीतों की मौत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और सवाल पूछते ही वहां से चल दिए।