उमरियापान : बस स्टैंड की भूमि से हटाए गए अतिक्रमण, राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में करीब दो घंटे चली कार्यवाही 

उमरियापान : बस स्टैंड की भूमि से हटाए गए अतिक्रमण,
 राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में करीब दो घंटे चली कार्यवाही 
ढीमरखेड़ा / उमरियापान से राजेंद्र कुमार चौरसिया : –
उमरियापान के टोला तिराहा में प्रस्तावित बस स्टैंड की भूमि पर एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में बस स्टैंड पर बने टीन शेड व पक्के निर्माण को हटाया गया। प्रात: 11 बजे से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने विरोध दर्ज कराया गया, लेकिन अमले की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली। इस बीच अतिक्रमणकारी से जुडे लोगों ने सरपंच  पुत्र से झडप कर ली।  पुलिस व अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। बताया जाता है अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को अपने टीन शेड व पक्के निर्माण हटाने चेतावनी दे रखी थी। लगभग एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी कर उन्हें चेतावनी भी दी जा चुकी थी। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाये गए। जिस पर सख्ती दिखाते हुये प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, एएसआई रविशंकर पांडे, पटवारी अनिल सोनी, सचिव अनिल दीक्षित, जीआरएस अतुल चौरसिया सहित पुलिस बल मौजूद रहा। 

2019 में भी हटाये गए थे अतिक्रमण : –
जानकारी अनुसार स्थानीय प्रशासन ने जून 2019 में भी यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की थी। लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त भूमि को सुरक्षित नहीं किया था।  जिसके चलते लोगों ने कुछ समय बाद फिर से टीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया। और अब पक्का निर्माण किया जा रहा था। इस पर ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने एक्शन लिया। लोगों का कहना है कि निर्माण शुरू होते ही एक्शन ले लिया गया होता तो आज यह नौबत ही नहीं आती। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर मूकदर्शक बना रहा। बहरहाल प्रशासन द्वारा एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। 
अब भी सपना बना बस स्टैंड  : –
उमरियापान के ग्रामीणों को अब भी व्यवस्थित बस स्टैंड एक सपना बना हुआ है। वह कब साकार होगा इस बारे में प्रशासन व जनप्रतिनिधि कोई जवाब नहीं दे रहे। जिससे ग्रामीणों में भारी निराशा है। लोगों ने बताया कि दो साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां पर व्यवस्थित बस स्टैंड बनाने की घोषणा भी की थी। लेकिन ऊस पर अब तक अमल नहीं किया जा सका है। हालांकि ग्रामीणों को अब भी व्यवस्थित बस स्टैंड निर्माण की उम्मीद है। 

इनका कहना है : –
उमरियापान के टोला तिराहा बस स्टैंड के लिए आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई। शुरूआत में अतिक्रमणकारी ने  विरोध जताया, लेकिन फिर समझाइश पर मान गये। – हरिसिंह धुर्वे    नायब तहसीलदार, उमरियापान।    

Exit mobile version