मैहर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का उत्पादन लगातार ठप्प

रिपोर्टर सैफी खान। आज 6 दिन से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, सरला नगर के श्रमिक हड़ताल पर है. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मजदूरों की पीएफ संबंधित हड़ताल को न्यायालय द्वारा 20 नवम्बर 2019 को अवैधानिक घोषित कर दिया गया. जिससे जाहिर है कि इस आंदोलन को मैहर के जिन बड़े-बड़े नेताओं ने संचालित किया है. उन्होंने मुद्दों को सही तरीके से नहीं उठाया है.

मजदूरों से बातचीत करने और अल्ट्राटेक मैहर सीमेंट की प्रेस विज्ञप्ति पढ़ने से इस बात का पता चलता है कि कहीं-न-कहीं तकनीकी गड़बड़ियां हुई है. जिसके कारण कंपनी मैनेजमेंट कानूनी तौर पर कागजी कार्यवाही के कारण मजबूत होती चली गई. बड़े नेताओं को इस बात की भनक तक नहीं लग पाई. और इसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड रहा है.
 

Exit mobile version