Big Breaking ईरान के मिसाइल हमले के कारण हुआ था विमान क्रैश,वायरल वीडियो में दावा

वॉशिंगटन:- बुधवार की सुबह तेहरान एयरपोर्ट पर यूक्रेन का एक प्लेन क्रैश हो गया था| इस हादसे में सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई| पर ईरान ने जांच के लिए ब्लैक बॉक्स देने से इंकार कर दिया था|वहीँ अब खबर आ रही है कि ईरान ने गलती से इस विमान पर मिसाइल के जरिए हमला कर दिया था | 
ज्ञात हो की यूक्रेन के विमान बोइंग 737-800 ने तेहरान एयरपोर्टसे मंगलवार सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर उड़ान भरी थी|लेकिन 2-3 मिनट के अंदर ही विमान क्रैश हो गया|  ईरान की तरफ से कहा गया कि तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरते ही ये विमान क्रैश हो गया|
इतनी आसानी से क्रैश नहीं होते बोइंग विमान 
जहां तक बोइंग 737-800 विमानों का सवाल है तो इसे बेहद सुरक्षित माना जाता है|सुरक्षा के मामले में भी इसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है| इस विमान का निर्माण साल 2016 में किया गया था|सोमवार को इसका शेड्यूल मेंटेनेंस भी हुआ था| इस बीच यूक्रेन एयरलाइंस ने दावा किया है कि किसी गलती के चलते ये हादसा नहीं हुआ है|फ्लाइट के दोनों पायलटों को 11 हज़ार घंटे से ज़्यादा का अनुभव था| लिहाजा हादसे को लेकर हमले का भी शक जताया जा रहा है| 
अमेरिका ने इस हादसे को लेकर पहले हीं हमला होने का शक जताया था| 

Here we go. Video footage of an Iranian Tor M1 missile bringing down the 737-800, Ukrainian International Airlines flight PS752. This certainly contradicts Iran's "engine failure" narrative. pic.twitter.com/CyMjASAlFI

— Ian Miles Cheong (@stillgray) January 9, 2020

“>http://

Exit mobile version