मध्यप्रदेश/उज्जैन – नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन अब मध्यप्रदेश के उज्जैन तक जा पंहुचा हैं। उज्जैन के बेगमबाग क्षेत्र में महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठे हुए हैं। धरना स्थल पर अन्य संगठनों के नेता पहुंच कर संबोधित भी कर रहे हैं। धरने में बैठे लोगों का कहना है कि जब तक केन्द्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं लेगी तक तब हम धरना देते रहेंगे।
बता दे कि बेगमबाग में धरना प्रदर्शन के कारण महाकाल के मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।
वहीं, बेगमबाग में चल रहे धरने प्रदर्शन के खिलाफ व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें कहा गया कि महाकाल मंदिर पहुंचने का रास्ता बंद है जिस कारण से यात्रियों को लंबा घूमना पड़ रहा हैं। इसमें कहा गया कि धरने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन धरने के कारण रोड जाम हो रही हैं।
उधर, इस मामले में महाकाल मंदिर टीआई प्रकाश वास्कले का कहना है कि रोड चालू हैं। उन्हें अभी किसी व्यापारी द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने की सूचना नहीं हैं।