भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश के उज्जैन में कई दिनों से लोगों के मोबाइल गायब हो रहे थे, लेकिन सायबर ब्रांच ने एक या दो नहीं बल्कि गुम हुए पूरे 120 मोबाइल फोन खोज निकाले. उससे भी बड़ी बात ये है कि मोबाइल फोन मालिकों को ढूंढ कर उन तक पहुंचा दिये गए. ये काम आसान नहीं था लेकिन सायबर ब्रांच ने कर दिखाया. बता दें कि उज्जैन से कई दिनों से मोबाइल फ़ोन चोरी हो रहे थे तो कहीं फ़ोन्स गुम हो रहे थे. जिसकी अलग-अलग थाने में शिकायतें की गई थी. इसके बाद टीम ने मोबाइल फोन ढूंढने का अभियान सा शुरू कर दिया और इस अभियान में टीम को कामयाबी भी मिल गई और टीम ने 120 मोबाइल फोन उसने ढूंढ़ निकाले.
ये पहला मौका नहीं है जब उज्जैन पुलिस ने गुमे हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों को वापस किये हों. इससे पहले भी पुलिस ऐसा कर चुकी है. इससे पहले एक बार 49 और दूसरी बार 56 गुमे हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिक को दिए गए थे. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने कहा- उज्जैन सायबर क्राइम पुलिस ने ये हमें दीपावली का गिफ्ट दिया है. एसपी ने बताया कि गुम हुए जिले भर के मोबाइल फोन को सायबर की टीम ने विशेष तकनीक के सहारे खोज निकाला है. इसमें थाना तराना, बड़नगर, चिमनगंज, चिंतामन, चिमनगंज, कोतवाली, माधव नगर, महाकाल महिदपुर, नागदा, नागझिरी, नानाखेड़ा, पंवासा थाने सहित सायबर ब्रांच टीम की विशेष भूमिका रही.