केरल में कोरोना से प्रभावित 2239 लोगो की हुई पहचान, सरकार ने किया राज्य आपदा घोषित

केरल में कोरोना से प्रभावित 2239 लोगो की हुई पहचान, सरकार ने किया राज्य आपदा घोषित

केरल में में कोरोना ने दस्तक दे दी है साथ ही अपनी जड़े भी जमा ली है जी हां, द हिंदू अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ केरल ने कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है. अब तक केरल में चीन और कोरोना से प्रभावित अन्य देशों से आए 2239 लोगों की पहचान की गई है और उन पर नज़र रखी जा रही है.ये कोई आम बात नही ये सच में राजकीय आपदा जैसी स्थिति बन चुकी है क्योंकि चीन के वुहान शहर से जन्मा ये कोरोना वायरस इससे बचने के उपाय अब तक चीन नही ढूंढ पाया है।

और अगर ये दूसरे देश पहुंच रहा है तो वहा के लिए ये बेहद खतरनाक साबित होगा क्योंकि इसके एंटीडोट का कुछ अता-पता नही है। बता दें कि केरल में किए गए 2239 लोगों से 84 को अस्पतालों में भर्ती किया गया है जबकि अन्य को घरों में ही अलग-थलग रखा गया है. सोमवार को केरल में इस वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि हुई थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंत्रियों का एक उच्च समूह गठित किया गया है जो कोरोना वायरस से निबटने के इंतज़ामों की देखरेख कर रहा है.

 

Exit mobile version