पुलवामा में लंबे मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट

पुलवामा / गरिमा श्रीवास्तव :- पुलवामा (Pulwama)में आज जैश-ए- मोहम्मद के आतंकियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच लंबी मुठभेड़ हुई. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. आपको बता दें कि यह मुठभेड़ बीते 11 घंटे से लगातार चल रही थी. सेना के जवानों ने दोनों आतंकियों को कब्जे में ले लिया है. हालांकि खबर यह भी है कि इस इलाके में अभी तीन-चार और आतंकी छुपे हुए हैं. जिसके लिए भारतीय सेना पूरी तरह से सजग है. सुरक्षााबलों ने आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी है. पर वही कुछ पत्थरबाजों ने एनकाउंटर सेंटर पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह सेे सेना के जवानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

 सिर्फ पुलवामा में ही नहीं हंदवाड़ा में भी आतंकियों ने हमला शुरू किया था जिसके बाद भारतीय सेना द्वारा लगातार मुठभेड़ जारी है. 

 आपको बता दें कि पुलवामा पुलिस को सुबह 6:30 बजे इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तब से लगातार गोलीबारी चालू है. एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं भारत के वीर जवान सीमा पर आतंकियों से लड़ रहे हैं. 

Exit mobile version