PM Modi की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक, लोगों से मांगे क्रिप्टो करेंसी में पैसे

हैकर ने कहा – हमने नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक किया है, पेटीएम मॉल का नही
पेटीएम मॉल को हैक करने को धमकी दी
नई दिल्ली – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया हैं। narendramodi.in इस ट्विटर अकाउंट पर हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वाइन की मांग की।
इस अकाउंट को हैक करते हुए हैकर ने लिखा की, 'मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड -19 के लिए बनाए गए पीएम रिलीफ फंड में दान करें।
इतना ही नहीं अकाउंट हैकर ने अपने ग्रुप का नाम जॉन विक बताया हैं।
इधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की हैं। ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। फिलहाल हमें और किसी अकाउंट के प्रभावित होने की खबर नहीं हैं।
खबरों के मुताबिक, इसी ग्रुप का पेटीएम मॉल के डेटा चोरी में भी हाथ था। इसके अलावा खबर ये भी है कि आधार डेटा पर भी सवाल किया जा सकता हैं। बहरहाल इसकी जांच की जा रहीं हैं।
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी महान हस्ती का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो। हालही में जुलाई में भी प्रमुख हस्तियों के कई ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर आई थी। जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, अरबपति एलोन मस्क जैसे दिग्गजों के नाम शामिल थे।