छत्तीसगढ़:-नक्सली मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद

छत्तीसगढ़:-नक्सली मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद

 

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद हो गए.

जबकि इस घटना में काफी संख्‍या में नक्‍सली भी मारे गए हैं. इस मामले पर राज्‍य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया था कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र (सुकमा जिला) के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की बटालियन और तर्रेम के सुरक्षा बलों के मध्य मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली थी.

गांव में कई जगहों पर सुरक्षाबल के जवानों के शव पड़े हुए हैं. शर्मनाक बात यह है कि नक्सली उन जवानों के मृत देह से कपड़े और जूते तक निकाल ले गए हैं.

सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों के इन शवों के बारे में सुरक्षाबल को घटना के 24 घंटे बाद भी जानकारी नहीं मिल पाई थी.

 

गृह मंत्री अमित शाह ने असम दौरा किया रद्द, कहा शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते वक्त शहीद हुए जवानों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि हमारे जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक आंकड़ों का सवाल है तो उस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि सर्च ऑपरेशन चल रहा है. गृहमंत्री ने आगे कहा कि जिन जवानों ने अपना खून बहाया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से मैं अपना असम दौरा छोड़ दिल्ली लौट रहा हूं.

इस घटना पर अमित शाह ने आपात कालीन बैठक बुलाई है.

Exit mobile version