सभी खबरें

चर्चा का विषय बना सिंधिया और जीतू पटवारी का ये ट्वीट, एक ने कही कुर्सी छोड़ने की बात, तो दूसरे ने….

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा हैं। एमपी कांग्रेस इस समय जहां भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को निशाना बनाई हुई जो कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में शामिल हुए। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा शिकार हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जमकर इसका पलटवार कर रहे हैं।

हालही में भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

बता दे कि सिंधिया ने एक ट्वीट किया है जिसमें प्रदेश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए कुर्सी तक छोड़ने की बात कही।

सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि हम जमीनी कार्यकर्ता है और अपनी धरती माँ से जुड़कर कार्य करने वालों में से हैं। हमें अपनी माटी, अपनी जनता के उज्ज्वल भविष्य की चिंता है, और यदि उसके लिए हमें कुर्सी भी त्याग करनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटते।

सिंधिया के इस ट्वीट कर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा।

जीतू पटवारी ने सिंधिया के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा की – आने वाला राज्यसभा का पूरा कार्यकाल आप कोई मंत्री पद स्वीकार्य नहीं करेंगे। तो आपके वचन सही सार्थक होगे। लोकतंत्र की हत्या करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बेइज़्ज़ती। सदियों तक आपके इतिहास से चिपकी रहेगी ।ईश्वर आपको सद्बुद्धि दे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button