सभी खबरें

US में मौत का आंकड़ा एक लाख से कम रहा तो बहुत अच्छा होगा, Corona पर बोले Trump

भोपाल डेस्क। चीन के वुहान शहर से उपजे कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में मृतकों की संख्या 2400 और इटली में 10,700 से अधिक हो चुकी है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में दो हफ्तों में मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है।  

ट्रंप ने कहा है कि देश में दो हफ्तों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या चरम पर पहुंचने की आशंका है और अगर इससे मौत का आंकड़ा एक लाख या उससे कम रहता है तो बहुत अच्छा होगा। वहीं, शीर्ष संक्रमित-बीमारी विशेषज्ञ एंथनी फॉसी के मुताबिक, कोरोना से अमेरिका में 1,00,000-2,00,000 लोग मर सकते हैं। ट्रंप का ये बयान उनके कुछ दिन पहले के रुख से बिल्कुल अलग है। उन्होंने बेहद आशावादी नजरिया दिखाते हुए कहा था कि ईस्टर तक उनके देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आएगी। अमेरिका इस संकट से एक जून तक उबर जाएगा, देशवासियों को यह आश्वासन देते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि दो शीर्ष जन स्वास्थ्य सलाहकारों एवं कोरोना वायरस पर व्हाउट हाउस कार्यबल के सदस्यों- डॉ. देबोरा बिक्स और डॉ एंथनी फॉसी की सलाह के आधार पर उन्हें सामाजिक मेलजोल से दूरी संबंधी उपायों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ानी होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button