MP:- आज से करीब 6 लाख ट्रक और माल परिवहन रहेंगे हड़ताल पर, यह है बड़ी वजह

MP:- आज से करीब 6 लाख ट्रक और माल परिवहन रहेंगे हड़ताल पर, यह है बड़ी वजह 

 मध्य प्रदेश में आज से करीब 600000 ट्रक और माल परिवहन हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल 12 अगस्त तक रहेगी. बड़ी संख्या में माल परिवहन के इस हड़ताल से व्यवस्थाएं प्रभावित हो सकती हैं. 

परिवहन विभाग की चौकियों से हो रही वसूली और डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के 6 लाख ट्रक और अन्य वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन के ट्रांसपोर्टर 10 से 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे.

 लगातार परिवहन चालक ज़्यादा वैट से परेशान थे,  पर सरकार उनकी एक नहीं सुन रही थी जिसके बाद अब इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर यह हड़ताल करने का फैसला लिया गया है

 बताते चलें कि इस बीच डीजल पेट्रोल टैंकर वाले वाहन भी हड़ताल पर रहेंगे. इनके हड़ताल पर रहने से मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल और भी महंगा हो सकता है. 

 ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि डीजल पेट्रोल पर बढ़ाए गए एडिशनल चार्ज को कम किया जाए. लॉकडाउन के दौरान कई गाड़ियां नहीं चली हैं उनके टैक्स और गुड्स को माफ किया जाए. 

 परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली बंद की जाए. 

हड़ताल के दौरान दूसरे राज्यों से प्रदेश में हर दिन गुजरने वाले 30 हजार परिवहन वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

Exit mobile version