महिला क्रिकेट/ ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 11 रन से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला अपने नाम की
खेल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 11 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। फाइनल मुकाबला बड़ा रोचक था जिसमे जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली। इस श्रृंखला की तीसरी टीम इंग्लैंड थी, इंग्लिश टीम सीरीज में सिर्फ एक मैच ही जीत सकी। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी प्लेयर ऑफ सीरीज और जेस जोनसेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 66 रन बनाए। उनकी इस पारी के बावजूद टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर सकी। अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके लगाए। मंधाना के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम 11 रन से हार गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने नाबाद 71 रन बनाये साथ ही कप्तान लेनिंग ने उपयोगी 26 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति और गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए।