मप्र में तबादलों का दौर जारी, अब इन जिलों के SP बदले, देर रात जारी हुए आदेश

मध्यप्रदेश – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच तबादलों (Transfers) का सिलसिला भी जारी हैं। शिवराज सरकार (Shivraj Government) लगातार अधिकारियों के तबदलें और नियुक्तियों को निरस्त करने में जुटी हुई हैं। हालही में शिवराज सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर (Collector) बदले गए थे। इसके बाद अब आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS Transfer) किये गए हैं। 

तीन जिलों के एसपी (SP) सहित पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं। जिसका गुरूवार देर रात आदेश जारी किया गया। 

इन तबादलों में सबसे चर्चित नाम उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर (Ujjain SP Sachin Atulkar) का हैं। उनको पद से हटा दिया गया हैं। उनकी जगह आगर मालवा के एसपी मनोज कुमार (Manoj Kumar) को दी गई हैं। दरअसल, उज्जैन में कोरोना का कहर तेज़ी से बढ़ रहा हैं। साथ ही यहां लोगों की बढ़ती मौत का आंकड़ा भी सरकार की परेशानी बना हुआ है, यही वजह है कि अधिकारी सरकार के निशाने पर थे, जिसके बाद इन अधिकारियों के सरकार ने तबदलें कर दिया। 

इसके अलावा मंदसौर के एसपी हितेश चौधरी (SP Hitesh Chaudhary) को हटाकर पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल पदस्थ किया हैं। वहीं सिद्धार्थ चौधरी (Sidharth Chaudhary) को मंदसौर एसपी बनाया गया हैं। इधर, राकेश सागर (Rakesh Sagar) आगर मालवा के नए एसपी होंगे।

देखें सूची।

 

 

Exit mobile version