मप्र में पर्यटकों का सीजन शुरू…. हटाया गया नाइट कर्फ्यू, अब रात में खुलकर घूमिए, आदेश जारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद दुनियाभर के देशों में खलबली हैं। प्रदेश के 21 जिलों में पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 240 लोग आए हैं। राज्य सरकार ने इन लोगों के पते तलाशकर कोरोना टेस्ट कराना शुरू कर दिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल 55, ग्वालियर 40, जबलपुर 37, सतना 12, राजगढ़ 10, रीवा 10, मंदसौर 07, मुरैना 06, सागर 06, हरदा 02, होशंगाबाद 05, देवास 04, खरगौन 04, नीमच 04, शाजापुर 04, उज्जैन 04, सीहोर 04, रतलाम 03, सिंगरौली 03, खंडवा 03 और कटनी 2 लोग ब्रिटेन से आए हैं।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टी नहीं हुई है, उन्हें होम क्वारंटीन किये जाने की खबर आ रही हैं।
मालूम हो कि गुरुवार को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10676 थी, जबकि कुछ दिनों पहले यह 14435 थी। वहीं, राजधानी भोपाल में भी एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2030 है, जबकि कुछ दिनों पहले यह 3200 के करीब थी।
इसी बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। गुरुवार देर रात प्रदेश के गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। यानी अब आप रात में खुलकर घूम सकते हैं। बता दे कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू शुरू किया था, जिसे अब हटा लिया गया हैं। इस दौरान सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।
गौरतलब है कि पहले दुकानों को रात 8 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे बाद में बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया गया था। अब इस प्रतिबंध को पूरी तरह हटा लिया गया हैं। यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि अब मध्य प्रदेश में पर्यटकों का सीजन भी शुरू होने वाला हैं। ऐसी स्थिति में यदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती हैं।