कल जन्मदिन के अवसर पर सीएम कमलनाथ करेंगे गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन

हिमाचल प्रदेश/ मनाली : मुख्यमंत्री कमलनाथ कल परिवार समेत गुप्तकाशी स्थित भगवान विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करेंगे। बता दे कि सीएम कमलनाथ अपने दिल्ली दौरे के बाद सुबह मनाली के लिए रवाना हो गए थे। जहां वो परिवार समेत सुबह हेलीकॉप्टर द्वारा मनाली पहुंचे। 
कमलनाथ अपने परिवार के साथ पांच सितारा होटल में रुके हुए हैं। 

कल यानी कि 18 नवंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन भी हैं। इसी वजह से उनका सोमवार को केदारनाथ जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन  केदारनाथ धाम के पट बंद हो जाने की वजह से अब वो केदारनाथ ना जाकर गुप्तकाशी स्थित प्राचीन विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। कहा जा रहा है कि सीएम जन्मदिन के अवसर पर छुट्टियां मनाने हेतु किसी विशेष स्थान पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ कुल 3 दिन के अवकाश पर रह सकते हैं जहां पर कि वह शासन प्रशासन की प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं से जुदा होकर छुट्टियां बिता सकते हैं।

बताते चले कि सीएम कमलनाथ अपने हिमाचल दौरे के बाद पुनः नई दिल्ली आएंगे और 20 तारीख को छिंदवाड़ा में पहले से प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Exit mobile version