सभी खबरें
Corona Latest Update:- पिछले 24 घंटे में आए 38617 नए मामले, 90 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
.jpeg)
Corona Latest Update:- पिछले 24 घंटे में आए 38617 नए मामले, 90 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले अब कम आ रहे हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में
COVID-19 के 38,617 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 89,12,908 हो चुकी है।वहीं 474 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,993 हुई।
इसके साथ ही 6,596 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,46,805 हुए हैं। 44,739 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 83,35,110 हो चुकी है.
आईसीएमआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कल (17 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,74,80,186 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,37,276 सैंपल कल टेस्ट किए गए.