जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट – : आज कटंगी में युवक कांग्रेस के आवाहन पर डीजल पेट्रोल एवं बिजली बिल के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार एवं सिंधिया गद्दार का पुतला दहन किया गया मेन रोड चौराहे पर एवं बस स्टैंड कटंगी में जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ प्रशांत मिश्रा युवक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पारस जैन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज तिवारी भूपेंद्र सिंह जिला ग्रामीण अध्यक्ष युवा कांग्रेस एवं तमाम युवक कांग्रेस के साथी एवं हमारे वरिष्ठ जन एवं पार्षद गण सभी पदाधिकारी एवं पाटन मझौली ग्रामीण से आए आप सब के सहयोग से सफल आयोजन हुआ पाटन कटंगी मझौली विधानसभा में लगभग 23 पुतले दहन किए जाएंगे।