Indore Corona Update:- आज फिर मिले इतने नए कोरोना मरीज
इंदौर :- इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक कुल 6225 संक्रमित मरीज मिले हैं, वही 4366 मरीजों को ठीक किया गया है.. कल देर रात आई सैम्पल्स की रिपोर्ट में 70 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई तो वही कल 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बता दें कि 1606 सैंपल लिए गए थे जिसमें 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
जिले में अब तक कोरोनावायरस ने 299 लोगों की जान ले ली. वहीं यह भी बता दें कि अभी भी 1560 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं..
हांलाकि शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मध्य प्रदेश में रिकवरी रेट तेज़ी से बढ़ रहा है. जिले में 121930 लोगों की कोरोना टेस्टिंग कराई गई है.
प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है..
वहीं मध्य प्रदेश के स्थिति देखते हुए का शिवराज सिंह चौहान ने हफ्ते में 2 दिन का लॉक डाउन लगाएं जाने की बात कही.मध्य प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लगातार लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह बाद में तय होगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा।