बंगाल:- तृणमूल कांग्रेस ने आज 291 उम्मीदवारों की सूची की जारी, इतनी महिला उम्मीदवारों के साथ 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल
पश्चिम बंगाल में आज तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सूची जा रही हो गई है. यह सूची शुक्रवार के दिन इसलिए जारी की गई क्योंकि ममता बनर्जी शुक्रवार को शुभ दिन मानती हैं.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं जिनमें 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी.
इसमें तो ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है. बंगाल में अभी किसी भी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है पीएमसी बंगाल में ऐसी पहली पार्टी है जिसने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
दार्जिलिंग की 3 सीटों पर चुनाव नहीं लड़े जाएंगे.
यह तीनों सीटें पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई है.
ममता बनर्जी ने आज टीएमसी का समर्थन करने वाले तेजस्वी यादव अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का धन्यवाद दिया.