TIKTOK के पागलपन पड़ा महंगा, युवक ने गंवाई जान

TIKTOK के पागलपन में युवक ने गंवाई जान

बरेली : आयुषी जैन : टिकटोक का भूत आज कल युवाओं में आम बात हो गयी है, युवा अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा टिकटोक देखने और बनाने में बिता देते है, पर किसे पता था टिकटोक के इस पागलपन से युवक की जान चली जाएगी।
दरअसल, हाफिजगंज के मुड़िया भीकमपुर गांव में सेना के जवान के बेटे ने 18 वर्षीय लड़के ने खुद को गलती से गोली मार दी. हम आपको बता दें, यह विचित्र घटना में एक लड़के ने गलती से खुद को गोली मार ली और चौकाने वाली बात यह है कि  यह घटना एक TikTok वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई है.

Exit mobile version