मध्य प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, आज फिर 6 से ज्यादा संभागों में तेज बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश/भोपाल : राजधानी भोपाल में सोमवार शाम अचानक मौसम का रंग बदला। तेज़ हवाएं चलने के साथ झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। शहर में कई जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ भी गिरे। भोपाल शहर में 14.5 मिलीमीटर और बैरागढ़ में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग कह रहा है कि एमपी में तीन सिस्टम सक्रिय होने के कारण 6 से ज्यादा संभागों में तेज बारिश की संभावना हैं।
मौसम विभाग का कहना है मध्य प्रदेश में फिलहाल तीन सिस्टम सक्रिय है, राजस्थान और गुजरात से गर्म हवा मध्य प्रदेश नहीं पहुंच रही हैं। यही वजह है कि प्रदेश में फिलहाल तपिश नहीं बढ़ी हैं। लगातार बने सिस्टम के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी पहुंच रही हैं। दो चक्रवाती तूफान ताऊते और यास की वजह से भी मौसम प्रभावित हुआ हैं। जिसकी वजह से लगातार राजधानी भोपाल में तापमान में गिरावट हुई हैं।
मौसम विभाग ने बताया की सीजन में सबसे ज्यादा तपने वाले मई और जून के दिनों में राजधानी भोपाल तीखी गर्मी से बेहाल नहीं दिखी। पूरे एक महीने के आंकड़ों पर नज़र डालें तो 7 मई से 7 जून 31 दिन तक शहर में तीखी धूप नहीं रही, दिन का तापमान सामान्य या सामान्य से भी कम रहा। ऐसा पहली बार हुआ जब गर्मी के पीक में भी पारा सामान्य से ऊपर नहीं पहुंचा।
मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा ताऊते और यास चक्रवाती तूफान की वजह से हुआ। बता दे कि इस बार गर्मी में प्रदेश में कहीं भी 42 डिग्री के ऊपर तापमान रिकॉर्ड नहीं हुआ हैं।