रीवा:- शिशु रोग डॉक्टर, जेल प्रहरी, 9वीं बटालियन के तीन जवान समेत 32 नए पॉजिटिव

रीवा:- शिशु रोग डॉक्टर, जेल प्रहरी, 9वीं बटालियन के तीन जवान समेत 32 नए पॉजिटिव

रीवा/ गौरव सिंह:- संजय गांधी अस्पताल में संक्रमितों की तबियत बिगड़ती जा रही है। तीन दिन के भीतर संक्रमण से आठ लोग जिंदगी की जंग हार गए। जिले में संक्रमण की चैन नहीं टूट रही है। पखवाड़ेभर से संक्रमितों की संख्या नहीं घट रही है। सोमवार को भोर 3.50 बजे फूड कंट्रोलर राजेन्द्र सिंह ठाकुर इलाज के दौरान दमतोड़ दिए। दोपहर कलेक्टर, कमिश्नर समेत परिजनों की उपस्थित में कोरोना प्रोटोल के तहत अंतिम दाहसंस्कार कर दिया गया। इसी तरह शहर के शिल्पी कुंज निवासी 81 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रीवा में सोमवार को 32 नए पॉजिटिव आए हैं।
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक शिशु रोग विभाग डॉ ज्योति सिंह समेत एक जेल प्रहरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह 9वीं बटालियन के तीन जवान की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जवानों में हडकंप मचा है। शिल्पी उपवान कॉलोनी में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर कॉलोनी में शिशु एवं बाल्य विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष महिला चिकित्सक भी संक्रमित हो गई हैं। शारदापुर समान नाका, विवेकानंद नगर, निपनियां में एक-एक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस तरह से शहर में 18 नए पॉजिटिव आई है। जबकि रायपुर कर्चुलियान में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इधर, कलेक्टर व कश्मिनर दोपहर में संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से मरीजों का हाल लिया है। इस दौरान फूड कंट्रोलर के शव का परिवार के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे।

निगेटिव आने पर होंगे डिस्चार्ज
संजय गांधी अस्पताल में असिस्टेंट फूड कंट्रोलर का भी इलाज चल रहा है। बताया गया कि दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। अब तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Exit mobile version