मुख्यमंत्री से मिलने का ये पॉलिटिकल पाखंड और तालीबानी तरीका हैः नरोत्तम मिश्रा
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः– मध्यप्रदेश में दिग्गी राजा नें बीते दिन कहा था कि वह सीएम हाउस के सामनें धरना देंगे जिसके बाद आज सुबह से ही दिग्विजय सिंह के बंगले से सीएम हाउस के रास्ते बंद कर दीए गए हैं। उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. फिर भी दिग्विजय सिंह बंगले से सीएम हाउस के लिए निकल गए हैं, हजारों कार्यकर्ता नारेबाजी करने में लगे हुए हैं। दिग्गी नें कहा कि जब तक शिवराज लिखित में नहीं देंगे तब तक उन पर हम यकीन नहीं कर सकते, वो लिखकर दें मिलने कब बुला रहे।
इसी बीच प्रदेश के गृह मंत्री ने भी बयान जारी करते हुए दिग्विजय पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय समय मांग रहे है या अड़ी डाल रहे हैं, दिग्विजय का यह पॉलिटिकल पाखंड है। सीएम शिवराज से कोई भी मिल सकता है आज भी वह गांव जाकर लोगों से मिलेंगे। समय मांगने का यह तालीबानी तरीका गलत है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि समय नहीं दिया, तो महंगा पड़ेगा।
इसी बीच खबर आई है कि धरना स्थल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एंट्री मार ली है, हालांकि अभी सीएम की तरफ से 12 बजे मिलने का समय दिया गया है।