भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में भले ही उपचुनाव (By Election) की तरीकों का ऐलान नहीं हुआ हो। लेकिन, हालही में कांग्रेस (Congress) द्वारा कराए गए सर्वे (Survey) ने भाजपा (BJP) खेमे में खलबली मचा दी हैं। कांग्रेस ने एक सर्वे करवाया है, जिसके तहत 26 में से 25 सीटें कांग्रेस को मिलती नजर आ रही है, वही भाजपा (BJP) एक सीट पर सिमटती हुई नजर आ रही हैं।
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है कि कांग्रेस ने किसके द्वारा यह सर्वे करवाया हैं। लेकिन इस सर्वे ने भाजपा खेमे को हिला कर रख दिया हैं।
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former Chief Minister And PCC Chief Kamal Nath) का विधायक दल की बैठक में दावा किया है की अगली बैठक राजभवन (Rajbhavan) में शपथ के बाद ही होगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ कहा दिया है कि मुझे कोई चिंता नहीं हैं। कमलनाथ (Kamalnath) ने बताया कि मेरे लिए इनका सौदा अभी तक चल रहा हैं। यह विधायकों (MLAs) को फोन कर रहे हैं, पैसे ले लो, पद ले लो, फलानी चीज ले लो।
बताते चले की अबतक कांग्रेस ने 17 सीटों पर नाम तय कर लिए है, बाकियों पर मंथन चल रहा हैं।