बड़वानी : अस्पतालों के लिए बनाये गए नए नीयम, फॉलो नहीं करने पर किया जायेया सीज़

 बड़वानी

एसडीएम बड़वानी (Barwani) अंशु जावला (Anshu Jawla) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या तथा सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल के साथ बड़वानी नगर में संचालित समस्त प्रायवेट चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन्होने राज्य शासन द्वारा संदिग्ध कोरोना वायरस प्रभावित एवं सर्दी-बुखार से संबंधित रोगियो की पृथक से की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी आकंलन किया। 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियो ने प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे अपने ओपीडी में एवं आंतरिक रोगियो में यदि बुखार, खांसी, सास लेने में कठिनाई से संबंधित लक्षणो वाले रोगी आते है तो उसकी जानकारी तत्काल जिला चिकित्सालय को दे । जिससे इनकी समुचित व्यवस्था की जा सके। 
राज्य शासन द्वारा प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो हेतु जारी दिशा निर्देश :-

पाॅजिटिव रोगी के भर्ती होने पर क्या करना होगा

कोविड – 19 के संदिग्ध / पुष्ट स्वास्थ्य कर्मी के पता चलने पर 

यदि उपरोक्त प्रक्रियाओं के पालन के बावजूद उक्त संस्था में पुनः नये संदिग्ध पाये जाते है तो अस्पताल / अस्पताल के संबंधित शाखा को अस्थाई रूप से बंद किया जाये व समुचित सफाई तथा विषाणु मुक्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

Exit mobile version