सभी खबरें

जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन पर ये ट्रेनें रद्द, इनके बदले गए मार्ग, देखें यहां 

जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। यदि आप भी इस मार्ग पर सफर के लिए निकल रहे है तो उससे पहले रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।

इन ट्रेनों के बदला गया मार्ग 

4 और 8 अप्रैल को 

  • गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर से चलेगी। 

3 से 10 अप्रैल के बीच

  • गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी अप में कटनी-जबलपुर-इटारसी चलेगी।दमोह, सागर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं आएगी।

2 से 11 अप्रैल

  • गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस रीवांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाई जाएगी।

4, 5 और 7 अप्रैल

  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।

इन ट्रेनों को 11  अप्रैल तक किया गया रद्द

  • बीना-कटनी के बीच चलने वाली बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 3 से 10 दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी इटारसी-भोपाल-इटारसी के बीच चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 3 से 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 4 से 11 तक तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button