नगर की बच्चियाँ हुई नवोदय विद्यालय में चयनित
गंधवानी/मनीष आमले – आज corona महामारी के काल मे सभी लोग घरों मे कैद होकर जहां physical distancing का पालन कर रहे हैं तथा सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद है वहीं नगर की बच्चियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय मे हुआ है.
लक्ष्य कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर रेवेश खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए हमे बताया कि माही चौहान पिता शशि चौहान और श्रद्धा डावर पिता मुकेश डावर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 टी के लिये हुआ है. बच्चियों के पिता क्रमशः बर्तन दुकान संचालक व फॉरेस्ट मे कार्यरत हैं लक्ष्य कोचिंग क्लासेस के संचालक रेवेश खण्डेलवाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि सभी नागरिक इस समय की परिस्थितियों के अनुसार मास्क पहने व भीड़ भरी जगहों पर भी न जाये.