पुलिस के लिए चुनौती बने ये मामले,अब तक तीन हत्याएं

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : जिले में रेत माफिया व अवैध शराब के  विक्रय को लेकर होने वाला विवाद अब खूनी संघर्ष में तब्दील होने लगा है। अभी तक जिले में रेत और शराब के विवाद में दो डबल मर्डर सामने आ चुके हैं। रेत खनन तथा परिवहन के दौरान कई स्थानों पर अवैध वसूली को लेकर आए दिन मार पीट के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में शहपुरा, बेलखेड़ा, चरगवां, कटंगी, मझगवां में रेत विवाद सबसे अधिक चरम पर है। यहां पर वर्चस्व बनाने की बात पर गुट आए दिन आमने-सामने आ जाते हैं।

अब मिली जानकारी के अनुसार रेत और शराब के अवैध कारोबार में एक समानांतर सिंडीकेट तैयार हो गया है। इसमें राजनीतिक दल सहित पुलिस कि भी मिली भगत शामिल है। लॉकडाउन(lockdown) में इसका सबसे पहले चेहरा सामने आया। 9 मई को तिलवारा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष और डबल मर्डर का कारण कच्ची शराब बनाना और विरोध करना है। रेत के वर्चस्व को लेकर बरगी विधानसभा क्षेत्र में अब सबसे अधिक तनाव बना हुआ है।

ये वारदातें हुई है – :

 – : 09 मई को तिलवारा थाना अंतर्गत घुंसौर में कच्ची शराब के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ।जिसमे में 2 लोगों की जान गई थी।

– : 09 जून को ही ग्वारीघाट के दुर्गा नगर में शराब छिपाने तथा अवैध बिक्री को लेकर एक माह पहले हुए विवाद पर दो भाइयों की हत्या कर दी गई थी।

 – : 10 जून की रात रेत के विवाद में भेड़ाघाट के लम्हेटा घाट में 22साल के युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी।

– : 12 जून को संजीवनी नगर में रेत लेकर पहुंचे ट्रक चालक से 5 हजार रुपए मांगे थे।

– :  12 जून की रात विदिशा की रॉयल्टी पर शहपुरा में डम्पर जब्त किया था।

– : 12 जून की रात कोतवाली में दूध व्यवसायी पर शराब की मुखबिरी पर जानलेवा वार किया था।

– : 11 जून की रात शराब की मुखबिरी के शक में मारपीट व बलवा हुआ था।

–  : 09 जून को शहपुरा में पूर्व और सीमावर्ती जिले के विधायक पुत्र आमने-सामने आ गए थे।

Exit mobile version