सभी खबरें

मप्र में एक थाना ऐंसा भी! अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जन-सहयोग के जरिए लगाए सीसीटीवी कैमरे

इंदौर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में एक थाना ऐंसा भी है जहां थाना प्रभारी ने अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पूरे इलाके के चप्पे-चप्पे में कैमरे लगवा दिए। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अपराध में लगाम लगी है। दरअसल, विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने जन सहयोग के माध्यम से 500 कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ा कर 1000 कैमरे लगाने का कर दिया है। विजयनगर पुलिस को जन सहयोग से अब तक 20 लाख की राशि प्राप्त हुई है। लेकिन अब जन सहयोग से 50 लाख की राशि का टारगेट रखा हुआ है। जिसके माध्यम से क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम समय-समय पर गश्त कर रही है और थाना प्रभारी भी थाने से सीसीटीवी पर नजर जमाए हुए हैं।

वहीं जिन स्थानों पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है वहां पर थाना प्रभारी खुद नजह रखते हैं, अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो तत्काल ही बीट अधिकारीयों को मौके पर पहुंचकर उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाता है। और जबसे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तब से थाने पर छेड़छाड़ का कोई भी मामला सामने नही आया है। साथ ही विजय नगर थाना क्षेत्र से लगभग एक महीने में 40 से अधिक बाइक चोरी की घटना होती थी लेकिन कैमरे लगने के बाद से ही 50 फीसदी चोरी की घटनाओं पर असर पड़ा है। इसके बाद विजय नगर थाना प्रभारी ने लक्ष्य रखा है कि बचे हुए क्षेत्रों में कैमरे लगा कर पूरे इलाके की निगरानी की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button