जानिए कैसी है फिल्म “फ्रोज़न 2”.

जानिए कैसी है फिल्म “फ्रोज़न 2”.
एल्सा और ऐना. दो बहनें.या फिर यूं समझ लिजिये बहनें कम सोलमेट ज़्यादा. फ्रोजन पार्ट वन में भी दोनों एक दूसरे पर जान छिड़का करती थीं.और फ्रोज़न2 में भी.एल्सा के पास जादुई पावर हैं. बर्फ़ से जुड़ी हुईं. वो एरेंडेल की रानी भी है. वहीं ऐना एक आम लड़की है लेकिन अपने साहस और सूझ-बूझ के चलते हर एडवेंचर में एल्सा का भरपूर साथ निभाती है. उनके एक राज्य है जिसका नाम है एरेंडेल,अभी यहां राज्य में चारों ओर शांति है. बस एक बंदा थोड़ा परेशान है. क्रिस्टॉफ. क्यूंकि वो ऐना को प्रपोज़ नहीं कर पा रहा. ओलाफ और स्वेन भी अपनी मस्ती में हैं. ओलॉफ कौन? अरे पिछली मूवी में दोनों बहनें बर्फ से स्नो मैन बनाया करती थीं न. उन्हीं स्नो मैन में से एक में एल्सा ने जान फूंक के उससे फ्रोज़न का सबसे क्यूट करैक्टर ओलॉफ बनाया. और स्वेन कौन? क्रिस्टॉफ का पालतू बारहसिंगा. इन सब की मौज मस्ती में तब खलल पड़ता है जब एल्सा को नॉर्थ से एक आवाज़ सुनाई देती है. ये सब लोग एल्सा के साथ उस आवाज़ का पीछा करते हैं और उस दौरान दोनों बहनों को अपनी मां, अपने दादा, एरेंडेल और नॉर्थएंड्रा ट्राइब की दोस्ती में आई दरार और स्टोन मैन नाम के करैक्टर के बारे में कई राज़ का पता चलते हैं. क्या ये लोग एरेंडेल बचा पाते हैं? क्या एरेंडेल और नॉर्थएंड्रा फिर से दोस्त बन पाते हैं? क्या एल्सा और ऐना के पेरेंट्स की मौत का रहस्य सुलझ पाता है? क्या क्रिस्टॉफ, ऐना को प्रपोज़ कर पाता है? इंटरवल तक उपजे इन सवालों के उत्तर इंटरवल के बाद एक-एक कर मिलने लगते हैं.
क्या है मूवी में अच्छा
- इसके इग्लिश गाने मूवी की जान है
- डायलॉग्स काफी अच्छे है
- बच्चों के लिए काफी एंटरटेनिंग मूवी है
- जादुई ताकत को सच की तरह पेश किया गया है
- इसके हिंदी की डबिंग प्रियंका और परिणीति ने की