शादी-विवाह में लग जाएंगी पाबंदियां! जानिए पूरी खबर… 

शादी-विवाह में लग जाएंगी पाबंदियां! जानिए पूरी खबर… 

भोपाल/निशा चौकसे:- देशभर में कोरोना की लहर फिर से तेजी से दौड़ने लगी है. वहीं मध्य प्रदेश में 3 दिन में करीब 500 केस मिले हैं. बता दें कि इंदौर और भोपाल बड़े हॉट-स्पॉट बने हुए हैं. इसके अलावा कई छोटे शहरों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. प्रदेश जैसा हाल पूरे देश भर का है. 

क्या शादियों में लग जाएगी पाबंदी?
कोरोना कि दूसरी लहर के समय शादियों और अन्य कार्यक्रमों में कड़ी पाबंदियां लगा दी गईं थीं. अब प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के चलते लोग इस असमंजस में है कि शादी के लिए गार्डन, कैटरर्स, बैंड आदि बुकिंग करें या नहीं. प्रशासन कहीं पाबंदी ना लगा दे इसलिए ना तो मैरिज गार्डन की बुकिंग हो रही है और ना ही लोग कार्ड छपवा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगने की स्थिति बन सकती है इसलिए लोगों को गाइडलाइन का इंतजार है ताकि तस्वीरें साफ हो सके. अभी पूरे प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसमें 11 से 5 तक किसी भी चीज की अनुमति नहीं है. 

Exit mobile version