भोपाल: नहीं होगा कोई बटवारा, अब नहीं बनेंगे दो नगर निगम, प्रस्ताव हुआ पास 

भोपाल : नगरीय चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को दो हिस्सों में बांटने की तैयारी थी। शहर में दो नगर निगम बनाने का एलान  कमलनाथ सरकार ने किया था। लेकिन आज भोपाल में नगर निगम परिषद ने शहर में दो नगर निगम ना बनाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया।  

बता दे कि भारी हंगामे और विपक्ष में बैठे कांग्रेस के बीच सदस्यों ने भोपाल में दो नगर निगम ना बनाने का प्रस्ताव बहुमत से पास कर दिया। अब भोपाल में एक ही नगर निगम रहेगा, नगर निगम परिषद ने अपने इस फैसले पर मोहर लगा दी हैं। 

गौरतलब है कि निगम में बीजेपी बहुमत में हैं। 

बता दे कि बीजेपी पार्षदों ने धर्म के नाम पर बंटवारे का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। इसके अलावा महापौर आलोक शर्मा ने कहा धर्म के आधार पर दो नगर निगम बनाकर भोपाल को बांटा जा रहा हैं। 

कमलनाथ सरकारके नगर निगम के बटवारे की घोषणा करने के बाद बड़े बड़े शहरों में भी नगर निगम को बाटने की मांग की जा रहीं थी। लेकिन अब भोपाल में इस फैसले को नकार दिया हैं। ऐसे में एक बार फिर कमलनाथ सरकार विपक्ष के हाथों में चढ़ गई हैं। 

Exit mobile version