भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – भारत सरकार द्वारा 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जिनमें कुछ विषयों की परीक्षाएं अभी बाकी थी। ऐसा माना जा रहा था कि लॉक डाउन ख़त्म होते ही परीक्षाएं दोबारा शुरू होंगी, लेकिन कोरोना संकटकाल को देखते हुए लॉक डाउन को दूसरी बार भी बढ़ा दिया गया।
इसी बीच भारत सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए लॉक डाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाया हैं। यानी अब ये लॉक डाउन 17 मई तक जारी रहेगा।
इधर, बताया जा रहा है कि लॉक डाउन का तीसरा फेज खत्म होते ही जून के पहले हफ्ते में बची हुई परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं। चुंकी बीते दिनों सरकार ने संकेत दिए थे कि लॉक डाउन खत्म होते ही दस दिनों में परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
वहीं, माध्यमिक शिक्षक मंडल के अधिकारियों ने भी संकेत दिए है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद परीक्षा ली जाएगी।
ये पेपर होना है बाकी
12वीं के ये पेपर शेष :
बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, हायर मैथेमेटिक्स, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी
10वीं के ये पेपर शेष :
विशिष्ट भाषा, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी
गौरतलब है कि 10वीं के जहां 2 पेपर रह गए थे, वहीं 12वीं के 4 से 5 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इसके बाद बोर्ड ने केवल महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा लेने की घोषणा की।