.jpg)
मध्यप्रदेश में जबसे कमलनाथ की सरकार बनी ही हमेशा कोई न कोई मामला उलझा रहता है |
हाल ही में भोपाल शहर के लिंक रोड नंबर वन स्थित नानके चौराहे पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की कुछ दिनों पहले लगाई गई मूर्ति अब हटाई जाएगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में इस मामले के महाअधिकवक्ता शशांक शेखर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी। पहले नानके चौराहे पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगी थी, जिसकी जगह पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा का स्थापित किया गया। जिसके बाद यह विवाद और बढ़ गया था। हाईकोर्ट ने इस मामले में 5 दिसंबर तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया था।
इस विवाद में लगी जनहित याचिका में कहा गया था कि नानके चौराहे के पर लगी प्रतिमा से यातायात में बाधा आएगी, इस पर पहले सरकार ने कहा था कि प्रतिमा से यातायात में कोई बाधा नहीं हो रही है। बहस के दौरान जनहित याचिकाकर्ता ग्रीष्म जैन के अधिवक्ता सतीश वर्मा ने तर्क दिया कि तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी भोपाल व जबलपुर सहित राज्य के कुछ शहरों में ट्रैफिक व्यवधान को मद्देनजर रखकर चौराहों पर लगी प्रतिमाएं हटाने आदेश दिया था। इनमें चन्द्रशेखर आजाद, इंदिरा गांधी व शंकरदयाल शर्मा सहित अन्य की प्रतिमाएं शामिल थीं। इसके बावजूद एक के बाद एक अवमानना जारी है। इस पर गुरुवार को महाअधिवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा और भोपाल में चौराहे से पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा हटाई जाएगी।