MP Breaking : अब हर दिन दो घंटे प्रदेश के डॉक्टर करेंगे लोगों का इस तरीके से इलाज़

भोपाल से गौतम कुमार की रिपोर्ट 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार बहरहाल लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं है। देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर अब यह फैसला छोड़ दिया गया है कि आपको लॉक डाउन हटाना है या नहीं। अब ऐसे समय में जो लोग कोरोना संक्रमित नहीं हैं पर बीमार हैं ऐसे लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं है। हमने यह भी देखा कि कई जगह इलाज़ के अभाव में लोग दुसरे रोगों के कारण दम तोड़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि निजी अस्पतालों के संचालकों को फोन पर ही इलाज की सलाह देने के निर्देश दिए थे। 

सोमवार से ये डॉक्टर मरीजों को फोन पर इलाज संबंधी सलाह देंगे। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आम जनों को विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने की अभिनव पहल शुरू हुई है। भोपाल के विभिन्न नर्सिंग होम/अस्पतालों के विशेषज्ञ दोपहर 12 से 2 बजे के बीच निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।

Exit mobile version