इसे ही "जंगल राज" कहते हैं, एक तरफ पीपीई के अभाव में कोरोना फाइटर्स हुए संक्रमित, तो जबलपुर में पीपीई किट पहनकर बनाया जा रहा है भोजन!

Bhopal Desk:Garima Srivastav 

 मध्य प्रदेश के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रहे हैं. कोरोना फाइटर PPE किट के अभाव की वजह से संक्रमित हो गए हैं. तो वहीं जबलपुर के भोजन बनाने वालों ने भोजन बनाते वक्त PPE किट पहना है. 

 ऐसे में सवाल यह उठता है कि तंगी के इस दौर में जो डॉक्टर्स नर्सेज पुलिस कर्मी लगातार कोरोनावायरस मरीजों के संपर्क में आ रहे हैं उनके पास किट नहीं है. पर यह Kit खाना बनाने वालों के पास कैसे पहुंचा? 

 जबलपुर के दीनदयाल रसोई में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहनकर भोजन तैयार किया. 

 इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. 

 जानिए ट्वीट में मप्र कांग्रेस ने क्या कहा:

 इसे ही जंगलराज कहते हैं… 

पीपीई किट के अभाव में कई कोरोना फाइटर्स संक्रमित हुए हैं. इंदौर व इटारसी में डॉक्टरों की एवं इंदौर व उज्जैन में पुलिस अधिकारियों की मौत हुई है. 

 और जबलपुर में ये लोग पीपीई किट पहनकर भोजन बना रहे हैं…. !

 शिवराज जी….

 आप रहने दीजिए….

 आप से ना हो पाएगा…. 

Exit mobile version