जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 92 प्रशासन हुआ परेशान

मध्यप्रदेश/ जबलपुर (Jabalpur)  कोविड-19 (Covid-19 ) पॉजिटिव मरीजों की संख्या 92  हो गई है। यहां 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लॉकडाउन के समय समाजसेवा से जुड़े 2 कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन की मुश्किलें  बढ़ गई हैं। दोनों कोरोना वायरस का संक्रमण कहा से मिला और वे कितनों के संपर्क में आ चुके हैं यह पता लगाने स्वास्थ विभाग की कई टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। इस तरह से शुक्रवार को एनआईआरटीएच (NIRTH) ने 175 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें कोरोना समेत 5 लोग संक्रमित मिले। 13 सैंपल जांच के दौरान अमान्य कर दिए गए है,अब संदिग्धों की सैंपलिंग दोबारा कराई जाएगी।

 कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाली शायदा बेगम की बहन की बेटी चांदनी चौक निवासी खूशबू बानो18, मोहम्मद गौस 65, नुसरत अंसारी12 तथा नया मोहल्ला ओमती निवासी जमील खान42 एवं बंटी खान46 शामिल हैं। इन सब मरीजों में जमील खान व बंटी खान कोरोना फाइटर्स बताए जा रहे हैं, जो लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ भोजन के पैकेट बांट रहे थे।अब प्रससन और स्वास्थ विभाग की कई टीमों के साथ इस चैन का  पता लगाने में लगी है|

Exit mobile version