मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास स्थान पर कैबिनेट मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं। जयपुर गए सभी विधायक (92) राजाभोज एयरपोर्ट के बाद सीधे सीएम निवास आपातकाल बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं।
भोपाल: मध्य प्रदेश में सत्ता को लेकर उठापठक का खेल जारी है खेल कभी कांग्रेस के पाले में जाता है तो कभी बीजेपी के। मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) के अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है। सीएम के आवास पर कैबिनेट मंत्री पहुंच चुके हैं। जयपुर गए सभी 92 कांग्रेसी विधायक (Congress Mla) भोपाल एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंच चुके हैं। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी मौजूद हैं। दिग्विजय सिंह बैठक शुरू होने से पहले ही सीएम निवास पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 16 मार्च को बहुमत पेश करने को कहा है।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नियमों के मुताबिक काम करना चाहिए और हम ऐसा करने की ही उम्मीद रख रहे हैं।
जयपुर से 92 विधायक विशेष फ्लाइट से भोपाल पहुंचकर सीधे सीएम हाउस आपातकाल बैठक में शामिल होने पहुँच चुके हैं।