गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने का मामला HC पहुंचा जानिए किस दिन होगी सुनवाई
गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने का मामला HC पहुंचा, जानिए किस दिन होगी सुनवाई
ग्वालियर: केंद्र सरकार द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का मामला कोर्ट पहुंच गया है। ग्वालियर हाईकोर्ट में एडवोकेट उमेश दोहरे ने इसके खिलाफ एक याचिका दायर की है। याचिका में पीएमओ गृह मंत्रालय सहित 6 लोगों की पार्टी बनाई गई है।
याचिकाकर्ता एडवोकेट उमेश भंवरे ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में PIC दाखिल करते हुए कहा है कि गांधी परिवार की सुरक्षा हटाना गलत है क्योंकि इस परिवार के 2 लोगों की हत्या पहले हो चुकी है। याचिका में यह भी कहा गया है कि राजनीतिक विद्वेष के कारण सुरक्षा हटाई गई है। इस याचिका में अब 14 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की एसडीपी सुरक्षा हटाने का फैसला दिया है। अब सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से CRPS की Z+ सुरक्षा दी जाएगी।
केंद्र सरकार के अनुसार सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियां के इनपुट आधर पर यह फैसला दिया जाएगा। इनपुट में बताया गया है कि गांधी परिवार ने कई बार एसडीपी सुरक्षा नियमों का कोई उल्लंघन किया है इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है |