लॉकडाउन की सूचना मिलते ही बाजार में लगी भीड़

लॉकडाउन की सूचना मिलते ही बाजार में लगी भीड़
भोपाल – सरकार ने तीन बड़े शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है क्योंकि संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 1,140 कोरोनावायरस के मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में सात लोगों की मौत हो गई। इंदौर में 309 केस , भोपाल में 272 केस और जबलपुर में 97 केस सामने आए और सबसे ज्यादा प्रभावित शहर यही थे। जैसे ही लॉकडाउन की सूचना जनमानस को पता लगी वैसे ही बाज़ारो में भीड़ लग गयी। यह लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा यानि 32 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। संक्रमण की तेज़ रफ़्तार को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज को बंद करने का एलान किया है। लॉकडाउन के दौरान दूध की दुकानें सुबह 9 से 10 बजे तक खुलेंगी, दवा की दुकानें एवं अस्पताल खुले रहेंगे। वही आवश्यक सेवाओं वाले लोग जैसे की डॉक्टर्स,रेलवे, आदि लोग परिचय पत्र दिखाकर अपने दफ्तर जा सकते है।