"द लोकनीति"फैक्ट चेक :- पूरी तरह से झूठा निकला लॉक डाउन बढ़ाने का वायरल मैसेज
Bhopal Desk:Garima Srivastav
कोरोना काल में जहां पर 3 महीनों में हमें तेज़ी से देखने को मिला कि इस दौरान भ्रामक खबरें बहुत तेजी से फैली हैं. और सोशल मीडिया इसका मुख्य हथियार बना है क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया की इंगेजमेंट तेजी से बढ़ी है.
इस दौरान ऐसी खबरें भी उठकर सामने आईं जिसने जनता को भ्रमित करने का काम किया. ऐसे ही खबर इन दिनों वायरल हुई है जिसमें यह दावा किया गया है कि मंत्रालय द्वारा 15 जून को लॉक डाउन फिर से बढ़ाया जाएगा. जिसे यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से फॉरवर्ड किया. कई फैक्ट चेकर्स, मीडिया कंपनी और “द लोकनीति” ने जब इसकी अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो यह सामने आया कि यह पूरी तरह से भ्रामक है, गलत है. और गृह मंत्रालय द्वारा इस प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की गई है.
तो इस महामारी के दौरान आने वाले समय में अभी यह भ्रामक खबरें और तूल पकड़ सकती हैं. पर इस दौरान हमें जागरूक रहने की जरूरत है. इस दौर में किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले थोड़ा सोचिए और समझिये और जानने का प्रयास करिए कि क्या वह सही है या गलत?