अस्पताल स्टाफ मनाता रहा पार्टी; मरीज होते रहे परेशान, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में स्थित एक सरकारी अस्पताल लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है। आए दिन यहाँ कुछ ना कुछ ऐसी बातें सामने आते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला मरीज दर्द से चिल्ला रही है, लेकिन कोई भी कर्मचारी अधिकारी अस्पताल में मौजूद नहीं है। जिसके बाद कलेक्टर ने पुरे मामले में जाँच के निर्देश जारी किये हैं।
वीडियो में मरीज के परिजन ही सारे काम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि जब स्टाफ के बारे में जानकारी ली तो पता चला की स्टाफ सिरोंज के शासकीय अस्पताल के प्रभारी अमित भेदिया के बर्थडे की पार्टी मनाने में स्टाफ लगे हुए हैं। मरीज के साथी रिंकू सुमन का कहना है कि उसने स्वास्थ्य अधिकारी को फोन लगाया था। उनका कहना था कि मैं जन्मदिन की पार्टी ना मनाऊं। स्टाफ के लिए मरीज की जान से ज्यादा जरूरी जन्मदिन पार्टी मनाना है। ऐसे में यदि मरीज की जान भी चली जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? अस्पताल स्टाफ के इस प्रकार के दुर्व्यवहार से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं पुरे मामले को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मामले की जांच सीएमएचओ से कराया जाएगा। जो भी व्यक्ति जांच में दोषी पाएगा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।