- जबलपुर की हैं वारदात
- युवती के और भी लोगों से थे सम्बन्ध
- प्रेमी ने बेहरमी से ले ली जान
- कागज पर 'प्यार में धोखा’ लिखकर शव पर चिपकाया
जबलपुर: जबलपुर में ब्लैकमेलिंग और बेवफाई का एक नया मामला सामने आया हैं. जिसमें एक अधेड़ ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद कागज पर 'प्यार में धोखा’ और नीचे वीरा लिखकर शव पर चिपका दिया. हत्या के समय युवती शराब के नशे में बेसुध थी. अधेड़ ने युवती के सिर पर बार-बार पत्थर पटक कर मौत के घाट उतारा दिया. इतना ही नहीं हत्यारे ने हत्या के बाद प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सनसनीखेज हत्या की वारदात
जानकारी के मुताबिक एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल ने मंगलवार को इस सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शालिनी जैन (24) की उम्र से दुगनी उम्र का आरोपी महेंद्र उर्फ पप्पू गढ़वाल उससे प्यार कर बैठा था. दोनों के बीच संबंध थे, लेकिन शालिनी के वीरा के अलावा भी दूसरे युवकों से संबंध थे.वह उनसे बातचीत करती थी. यह महेंद्र को नागवार लगता था. जिसके लिए कई बार उसने शालिनी को समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानी.
क्या हैं पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान, एसआई रितु उपाध्याय सहित थाने और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपी को दबोचा. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोमवार शाम 6 बजे वह काम से लौटा तो शालिनी उसके घर में मौजूद थी. शालिनी को शराब पीने की लत थी. उसके लिए महेंद्र ने शराब खरीदी. शराब पी कर शालिनी उससे पैसे लिए और साथ में ग्वारीघाट जाकर अपनी मां सोना बाई विश्वकर्मा को पैसे देकर वह महेंद्र के साथ लौट आई. महेंद्र खाना बनाने में जुट गया और शालिनी सो गई. 10 बजे के लगभग उठी और शराब पीकर फिर सो गई.
रात लगभग 12 बजे आरोपी महेंद्र ने बार-बार ब्लैकमेल कर पैसे मांगने और शालिनी की बेवफाई से आजिज आ चुका था. इन सब से छुटकारा पाने के लिए हत्या का इरादा पहले ही बना लिया था. आरोपी ने एक कागज पर 'प्यार में धोखा’ और नीचे वीरा का नाम लिखकर रख लिया था. उसने वीरा को फंसाने के लिए कहा था. शराब के नशे में सोते समय ही शालिनी पर उसने आंगन में रखे पत्थर से ताबड़तोड़ कई वार कर मार डाले. कमरे में फैले खून के बीच में ही आरोपी ने इत्मिनान से बैठकर खाना खाया और फिर तड़के 4 बजे पेपर बांटने मालवीय चौक पहुंच गया.
आरोपी के भाई ने पुलिस को दी घटना की सूचना
ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान के मुताबिक सुबह पौने आठ बजे के लगभग भीमनगर के पास लालकुआं निवासी महेंद्र के भाई राजू गढ़वाल ने थाने में दी थी. महिला की पहचान ग्वारीघाट पुरानी बस्ती में रहने वाली शालिनी जैन (24) के रूप में होने पर ग्वारीघाट में भीख मांगने वाली उसकी मां मोनाबाई विश्वकर्मा को घटनास्थल पर बुलाया गया था. उसी ने पुलिस को महेंद्र उर्फ पप्पू और वीरा पर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया था. हत्या के बाद महेंद्र की फरारी ने भी संदेह को पुख्ता कर दिया था.