सभी खबरें
यूपीए शासनकाल के परासरन है राम मंदिर के पहले ट्रस्टी
यूपीए शासनकाल के परासरन है राम मंदिर के पहले ट्रस्टी
महाधिवक्ता रहे परासरन 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट के पहले ट्रस्टी बनाए गए हैं. बता दें कि परासरन यूपीए के शासनकाल में महाधिवक्ता रह चुके है साथ ही राम मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष की ओर से प्रमुख वकील भी थे. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी है. ये ट्रस्ट परासरन के घर के पते पर ही पंजीकृत किया गया है.
92 साल के परासरन को 2012 में यूपीए के कार्यकाल के दौरान राज्यसभा सांसद नामित किया गया था. वे 1983 से 1989 के बीच इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भी महाधिवक्ता रहे हैं.