बॉलीवुड के इस अभिनेता के पूरे परिवार ने जीती COVID-19 की लड़ाई
बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम एकाउंट पर पूरे परिवार के साथ लड़ी गई COVID-19 के खिलाफ लड़ाई का सफर साझा किया है कि किस तरीके से पूरे परिवार को पहले तो कोरोना होता है और फिर हम उस जंग को जीतकर ठीक भी हो जाते है हालांकि पूरब का कहना है कि ये लड़ाई बहुत आसान नही थी लेकिन इसे साझा कर वो लोगों का मनोबल बढ़ाना का बस एक प्रयास कर रहे है।
क्या कहा पूरब कोहली ने
पूरब कोहली ने हाल ही में जूम टीवी से बात करते हुए बताया कि सबसे पहले उनकी पत्नी को ये एहसास हुआ कि उन्हें कोरोना हो गया है. पूरब ने कहा कि, ''शुरुआत में मेरे बेटी को सर्दी और खांसी हुई थी. इसके बाद मेरी पत्नी को भी खांसी हुई और उन्होंने कहा कि उन्हें ये खांसी आम नहीं लग रही है. ऐसा लग रहा है जैसे हमें कोरोना हो गया है. इसी के एक दिन बाद मुझे और मेरे बेटे को भी लक्ष्ण दिखने लगे.''
कोहली का पोस्ट
पोस्ट में लिखा, “हमें सिर्फ फ्लू था और थोड़े लक्षण थे. हमारे डॉक्टर ने कहा कि हम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ये बहुत हद तक आम फ्लू जैसा ही है, जिसमें काफी खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत सी महसूस होती है.” “आपके साथ सिर्फ इसलिए शेयर किया ताकि ये बताकर आपके डर को कम कर सकूं कि किसी को ये हुआ है और वो ठीक है. पिछले हफ्ते बुधवार को हम सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आए और अब हमें संक्रमण नहीं है. पूरब कोहली ने अपने पोस्ट में बताया कि वो संक्रमित होने के दौरान रोज़ाना चार से पांच बार स्टीम (भाप) ले रहे थे और साथ नमक के पानी से गरारा भी कर रहे थे. इसके अलावा वो गले को आराम पहुंचाने के लिए अदरक, हल्दी और शहद के मिश्रण का भी इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंन कहा, “सीने पर गर्म पानी की बोतलें सच में में सीने को आराम देने में मदद करती हैं.”