सभी खबरें

शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मियां एक बार फिर हुई तेज ,आज दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) – : मध्यप्रदेश(Madhypradesh) में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार  की सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई है। रविवार को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं जहां की वे आलाकमान से मुलाकात कर मंत्रिमंडल की सूची पर अंतिम मोहर लगवा आएंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu dutt sharma) भी जा रहे हैं ,अब कहा ये जा रहा है की प्रारंभिक तौर पर मध्यप्रदेश के संगठन और शिवराज ने मिलकर 27 नामों की सूची तैयार की है जिनमें से 9 तो सिंधिया समर्थक माने जाने वाले पूर्व विधायक भी शामिल हैं जिन्हें मंत्री बनाया जाना है ।

इनमें इमरती देवी, बिसाहूलाल सिंह, रणवीर सिंह जाटव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभु राम चौधरी, एन्दल सिंह कंसाना और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल है ।इसके अलावा बीजेपी के भी कुल 19 विधायकों की सूची तैयार की गई है जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान दिया जाना प्रस्तावित है। इस पूरी सूची में कमोवेश काफी पुराने मंत्रियों को भी शामिल किया गया है।परन्तु अब इस बात की व्यापक संभावना है कि आलाकमान कुछ नए चेहरों को मौका दें।

ऑपरेशन लोटस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अरविंद सिंह भदोरिया, संजय पाठक और महेंद्र यादव का मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके साथ-साथ भूपेंद्र सिंह को भी एक बार फिर मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है और उनके साथ गोपाल भार्गव भी स्थान पा सकते हैं।नये चेहरो मे यशापाल सिसोदिया और चेतन कश्यप सहित रामेश्वर शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। लेकिन अंतिम रूप से सूची पर मोहर आलाकमान से विचार-विमर्श के बाद ही लगेगी और उसके बाद इस बात की भी व्यापक संभावना है कि मंगलवार को मंत्रिमंडल की शपथ हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button