लॉकडाउन का केदारनाथ पर हुआ ये असर
लॉकडाउन का केदारनाथ पर हुआ ये असर
देश में लॉकडाउन है और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे से लेकर चर्च तक बंद है और इसी बीच ये खबर आई है कि उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के कपाट तय तिथि 29 अप्रैल को ही खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के पंडे व पुजारियों ने मंदिर के कपाट खोलने की तिथि आगे बढ़ाने से साफ मना कर दिया है। बैठक के बाद केदारनाथ धाम के पंडे व पुजारियों ने जारी बयान में कहा कि केदारनाथ धाम को लेकर जो प्राचीन परंपरा है, उसी को बरकरार रखा जाएगा।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का निर्णय उखीमठ में महाशिवरात्रि के दिन लिया जाता है और हिंदू पंचांग के हिसाब से यह तिथि तय की जाती है। उधर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम के पंडे व पुजारियों और मुख्य पुजारी रावल से अपील की है कि वे बदरीनाथ के कपाट खोले जाने की तिथि को आगे बढ़ाए जाने की तरह ही केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि भी आगे बढ़ाएं। अब राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि तो आगे बढ़ा दी गई है लेकिन केदारनाथ के पुजारी मंदिर के कपाट खोलने की तारीख आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हैं।